महिलाएं क्यों नहीं फोड़ती नारियल, जानें कलश पर नारियल रखने का महत्व | Boldsky
  • last year
हिंदू धर्म में किसी भी प्रकार की पूजा पाठ में नारियल का प्रयोग जरूर किया जाता है. चाहे कोई त्यौहार की पूजा हो या फिर गृह प्रवेश हो, किसी खास बड़े सामान की खरीदारी हो या फिर शादी विवाह का कार्यक्रम हो नारियल का विशेष महत्व होता है. लेकिन आपने गौर किया होगा कि नारियल को हमेशा पुरुष या फिर लड़के ही फोड़ते हैं. कभी भी महिलाओं को नारियल फोड़ने के लिए नहीं कहा जाता. आखिर ऐसा क्या है कि महिलाएं भगवान को नारियल चढ़ा तो सकती हैं लेकिन फोड़ नहीं सकती?

Coconut is definitely used in any kind of worship in Hindu religion. Whether it is worship of any festival or housewarming, shopping for any special big item or marriage ceremony, coconut has special importance. But you must have noticed that always men or boys break the coconut. Women are never asked to break coconut. After all, what is it that women can offer coconut to God but cannot break it?

#Coconut #Kalash
Recommended