Banka News: बालू माफिया और पुलिस के बीच हुई झड़प | Bihar News

  • last year


#bankanews #biharnews #biharpolice

बांका में बालू माफियाओं एवं पुलिस के बीच झड़प की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है वायरल। इस दौरान बालू माफियाओं द्वारा पुलिस बल पर पथराव करते हुए दिख रहा है। इसके बाद बालू माफिया पुलिस के चुंगल से बालू लदी ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो जाते हैं। पुलिस से झड़प व पथराव को लेकर काफी देर तक पुलिस और बालू माफियाओं के बीच अफरा-तफरी मची रही। इस झड़प में एक एसआई जख्मी हो गया। मामला बांका चांदन नदी के कुनौनी घाट की है।

Recommended