कांग्रेस ने शुरु की अडाणी पर अदावत, सीएम से पूछा कितनी जमीन दी और कितने टैक्स की रियायत

  • last year
गौतम अदाणी के नाम पर तलवार उठाने वाली कांग्रेस पिछले कुछ दिनों से खामोश थी लेकिन अब मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने सवाल उठाया है कि मध्यप्रदेश में क्या सरकार ने अदाणी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार का खेल खेला है। पटवारी ने कहा कि सरकार ये स्पष्ट करे कि प्रदेश में अदाणी को अब तक कितनी जमीन दी है। कितने टैक्स मॉफ किए हैं। हर इन्वेस्टर समिट में अडानी को खास तौर पर बुलाया जाता है लेकिन निवेश कितना हुआ ये सीएम को बताना चाहिए।