Adani VS Hindenburg: राष्ट्रवाद के नाम पर अपनी धोखाधड़ी ना छुपाये अडानी, Hindenburg का पलटवार | BSE
  • last year
राष्ट्रवाद की आड़ में धोखधड़ी ना छिपाएं ये पलटवार किया गया है हिंडेनबुर्ग रिसर्च की तरफ से अडानी समूह पर. हिंडेनबुर्ग की रिपोर्ट आने पर ना सिर्फ अडानी के शेयर धराशाई हो रहे है बल्कि LIC और SBI भी सवालों के घेरे में है..आज इस शो में मैं आपको बताऊंगा की कैसे हिंडेनबर्ग ने अडानी समूह पर पलटवार किया है...


हिंडेनबर्ग द्वारा लगाए गए आरोपों पर अडानी समूह ने हमला करते हुए कहा है की ये रिपोर्ट भारत पर हमला है. जिसपर हिंडेनबर्ग ने पलटवार करते हुए कहा है की राष्ट्रवाद की आड़ में अपनी धोखाधड़ी छुपाने का काम अडानी ग्रुप ने बंद करना चाहिए.

हिंडनबर्ग ने कहा, ""धोखाधड़ी पर इस तरह के जवाब या राष्ट्रवाद का पर्दा नहीं डाला जा सकता है। अडाणी ग्रुप हमारी रिपोर्ट को भारत पर सोचा-समझा हमला बता रहा है। अडाणी ग्रुप अपने और अपने चेयरमैन की बढ़ती हुई आय को भारत के विकास के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है। हम इससे सहमत नहीं हैं।

#Adani #Hindenburg #AdaniGroup #HindenburgResearch #GautamAdani #BSE #AdaniPort #AdaniGreen #AdaniShares #AdaniEnterprises #HWNews
Recommended