#Punjab #Bsf band #FazilkaDC
पंजाब के फाजिल्का में देश भक्ति का एक अलग रंग देखने को मिला।जिला की डीसी IAS डॉ. सेनू दुग्गल ने देश भक्ति गानों पर खूब डांस किया। दरअसल, 26 जनवरी को शहर के घंटा घर चौक में BSF कर्मचारियों द्वारा लाइव बैंड बजाया जा रहा था। इस बीच अचानक से डीसी सेनू दुग्गल देश भक्ति के गीत पर BSF की महिला कर्मचारियों के संग डांस करने लगी।