नमामि गंगे प्रोजेक्ट में आ रही बाधा का निदान 3 दिवस में*

  • last year

*कोंच*(जालौन)सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अंतर्गत पाइप लाइन सभी जगह बिछाई जा रही है जिनका लक्ष्य जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने का रखा गया यही पाइप लाइन नगर के पंचानन चौराहे से कैलिया बाईपास मार्ग से गुजर रही है जिसमें पी डब्लू डी का रोड एवं विद्युत दिया के खम्भे अवरोध के रूप में लाइन के बीच आ रहे हैं जिसके सम्बन्ध में नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैनेजर ने समाधान हेतु उपजिलाधिकारी के के सिंह एस डी ओ विद्युत अनिरुद्ध कुमार मौर्य पी डब्लू डी से अवर अभियंता विद्युत विभाग के जे ई रामू गुप्ता सहित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और वार्ता करते हुए तीन दिबस के अंदर प्रोजेक्ट में आ रही बाधाओं को दूर करने की बात कही गयी जिसमें विभाग के अधिकारियों द्वारा ए डी एम नमामि गंगे से भी समाधान में सहयोग की बात कही।

Recommended