उमा भारती का बयान, बीजेपी नेताओं से मेरे लुका छुपी जैसे संबध

  • last year
बीजेपी की वरिष्ठ नेत्री और एमपी की पूर्व मुख्यमंत्री एक बार फिर शराबबंदी अभियान को लेकर मुखर हो गई है। आयोध्या बायपास के हनुमान मंदिर में उमा ने 31 जनवरी तक डेरा डाल दिया है। उन्होंने कहा कि- बड़ी अजीब सी हालत हो गयी है, सबसे लुका-छुपी के संबंध हो गए हैं। मैंने ही सबको मुक्त कर दिया है और कह दिया है की मेरे शराब वाले कार्यक्रम में कोई पदाधिकारी, विधायक, मंत्री न आए। क्योकीं बेचारे डर जाते हैं, आए तो डर ना आए तो डर।

Recommended