BBC Documentary में ऐसा क्या है जिसको लेकर Modi sarkar ने लगाई पाबंदी, JNU में हंगामा I India- The Modi Question
  • last year

बीबीसी द्वारा बनाई गई इस डाक्यूमेंट्री का नाम है इंडिया - द मोदी क्वेश्चन इसे के दो एपिसोड में रिलीज किया गया है. पहला पार्ट पिछले हफ्ते रिलीज हुआ था और उसी वक़्त से उसपर पाबंदी लगाने की मांग की जा रही है. मंगलवार को इसका दूसरा पार्ट रिलीज हुआ. इस डाक्यूमेंट्री में ये दावा किया गया है की दंगे को एक नए नज़रिये से देखा गया है. इस डाक्यूमेंट्री को ब्रिटिश सरकार की एक ख़ुफ़िया रिपोर्ट के हवाले से बनाया गया है. डॉक्यूमेंट्री में इल्ज़ाम है कि 2002 में गुजरात में जो कुछ हुआ, उसमें एथनिक क्लेंज़िंग के सारे निशान थे और जिम्मेदार तत्कालीन मुख्यमंत्री थे यानी की नरेंद्र मोदी. हालांकि की मैं यहां आपको साफ़ कर दूँ की सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई स्पेशल इंवेस्टिगेटिंग टीम कह चुकी है कि दंगों के पीछे साज़िश के साक्ष्य नहीं मिले और इस बात को न्यायालय ने मान भी लिया है. यानी की गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को दंगों के मामले में क्लीन चिट मिल गई है. और अब भारत सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया है.


#bbcdocumentary #JamiaMillaislamia #specialscreening #stingoperation #jnu #delhi #freedom #law #supremecourt#narendramodi #godhra #hindu #muslim #constitution #republicday #bjpgovernment #congress #mahuamoitra #hwnewshindi
Recommended