Joshimath आपदा से औली के पर्यटन पर संकट, बर्फ से सराबोर औली लेकिन बुकिंग रद्द कर रहे पर्यटक

  • last year
बर्फबारी का लुत्फ उठाने के शौकीन पर्यटकों की पसंदीदा जगह औली बर्फ से सराबोर है। पर्यटन सीजन भी चल रहा है। लेकिन मायूस करने वाली खबर ये कि यहां पर्यटक नहीं पहुंच रहे हैं। दरअसल, जोशीमठ में भू धंसाव से आई आपदा के चलते पर्यटक अब यहां आने से कतरा रहे हैं। हालात ये है कि जिन पर्यटकों ने यहां होटलों की प्री बुकिंग कराई थी वे भी अब अपनी बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं।

Recommended