CHAT GPT क्या है क्यों हो रही इसपर देशभर में चर्चा | भविष्य में क्या है इसकी संभावनाएं |

  • last year
#chatgpt #hindinews #JaideepKarnikexplainer #
डाटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में हो रहे विकास आने वाले भविष्य के लिए नए दरवाजों को खोलने का काम कर रहे हैं। इसी बीच इंटरनेट की दुनिया में चैट जीपीटी को लेकर खूब चर्चाएं की जा रही हैं। कई विशेषज्ञों द्वारा यह तक कहा जा रहा है कि आने वाले भविष्य में चैट जीपीटी गूगल तक को टक्कर दे सकता है। यहां तक की चैट जीपीटी गूगल की प्रासंगिकता को खत्म कर सकता है।

Recommended