Meeruth News: रणजी ट्रॉफी के दौरान क्रिकेटरों ने अमर उजाला से की बातचीत

  • last year
भाग्य का मिला साथ तो प्रियम गर्ग के बल्ले से निकला शतक। बोले प्रियम घरेलू मैदान पर शतक बनता है तो दिल से खुशी होती है। कहा हमारी टीम अच्छी लीड लेगी, जिससे हम मैच में जीत दर्ज कर सकें। शिवम मावी ने कहा अच्छा टारगेट देने का लक्ष्य। जीतने के लिए खेलेंगे। क्रिकेट के साथ पढ़ाई भी जरूरी: रफीउल्ला खान। पूर्व रणजी खिलाड़ी रफीउल्ला व रवि बोहरा 65 साल से दोस्ती की मिसाल कर रहे कायम। बोले पहले छक्का मारते थे तो मैच से बाहर निकालने की मिल जाती थी चेतावनी।