Scientists को मिल गया है वो जादुई सीमेंट, जिससे अपने आप भर जाएंगी दीवारों की दरारें | वनइंडिया हिंदी
  • last year
ऐसा क्या है जो प्राचीन काल की इमारतों (Building)में हल्की दरार के अलावा कुछ भी खराबी नहीं दिखती. अमेरिका, (America) इटली (Italy) और स्विट्जरलैंड (Switzerland) के वैज्ञानिकों (Scientists)ने इस पर एक स्टडी किया. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Haward University) इटली और स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिकों ने इसका जवाब खोज लिया है. उन्होंने सैकड़ों साल इमारतों पर एक स्टडी की. इस स्टडी के लिए उन्होंने रोम (Roam) के स्मारकों को चुना था. जिसकी वजह ये है कि वो रोम ही है जहां आज की तारीख में सबसे पुरानी इमारतें (Old Buildings)अब तक खड़ी हैं. इन इमारतों की जांच में ये पाया गया कि प्राचीन इमारतों में सेल्फ हीलिंग कंक्रीट (Self Healing Concrete)से बनी हैं. जिसमें सेल्फ हीलिंग का गुण होता है. प्राचीन काल में रोम के आर्किटेक्ट (Architect) एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया करते थे. जिसके हॉट मिक्सिंग तकनीक (Hot Mixing Technique)कहा जाता था

self healing concrete, concrete, self healing concrete bacteria, what is self healing concrete, self-healing concrete, bio concrete self healing, self healting concrete, bacterial concrete a self healing concrete, self healing, the self healing concrete technique, concrete technology, Scientists, science fiction, साइंस फिक्शन, प्राचीन काल के स्मारक, जादुई सीमेंट, वैज्ञानिक, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#SeflHealingTechnic
#Scientists
#Cement
Recommended