ख्वाजा जियाउद्दीन अबू सईद के मजार के लिए ताज भेंट

  • last year
अजमेर. ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह स्थित ख्वाजा जियाउद्दीन अबू सईद के मजार शरीफ के लिए शनिवार को ताज (गुंबद शरीफ) भेंट किया गया। पश्चिम बंगाल के हुबली के जायरीन ने यह गुंबद सौंपा। पीरजादा सैयद समीर चिश्ती, सैयद इब्राहिम चिश्ती आदि मौजूद रहे।

Recommended