Makar Sankranti 2023: मकर संक्रांति पर क्या करें और क्या ना करें? इन बातों का जरूर रखें ध्यान ।
  • last year
हिंदू धर्म में 12 संक्रांतियों में मकर संक्रांति को सबसे अधिक महत्वपूर्ण माना गया है. मकर संक्रांति को उत्तरायण भी कहा जाता है क्योंकि इस दिन सूर्य उत्तरायण होते हैं. इसलिए मकर संक्रांति को दान पुण्य का विशेष काल माना जाता है. इस दिन दान-पुण्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है.मकर संक्रांति पर दान पुण्य के अलावा कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस दिन कुछ कार्य करने की मनाही भी है. चलिए जानते हैं मकर संक्रांति पर क्या करना चाहिए और क्या नहीं.

Makar Sankranti is considered the most important among the 12 Sankrantis in Hinduism. Makar Sankranti is also called Uttarayan because on this day the Sun is Uttarayan. That's why Makar Sankranti is considered a special period of charity. Doing charity on this day gives auspicious results. Apart from charity on Makar Sankranti, some special things should be kept in mind. It is also prohibited to do some work on this day. Let us know what to do and what not to do on Makar Sankranti.

#MakarSankranti2023 #MakarSankrantiParKyaKareKyaNahi
Recommended