सड़क में दो फीट से अधिक गढ्ढे के कारण आवागमन अवरूद्ध

  • last year
*गोरखपुर ब्रेकिंग न्यूज़*

*नमस्कार लम्भुआ एक्सप्रेस न्यूज से गोरखपुर जिला ब्यूरो प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की खास ख़बर*

*सड़क में दो फीट से अधिक गढ्ढे के कारण आवागमन अवरूद्ध*

*गढ्ढे में आये दिन बस, ट्रक, कारों एवं मोटरसाइकिलों का फसना*

*परिणाम स्वरूप आये दिन घण्टों रास्ते का जाम होना*

*गोरखपुर* चिलुआताल थाना क्षेत्र के शंकर चौराहा से बाईं पास के लिए जंगल बहादुर अली संझाई से होकर गुजरना रहता है।
बताते चलें कि जंगल बहादुर अली संझाई जवाहिर प्रजापति के सामने काफी गड्ढा है जिसकी गहराई लगभग दो फीट की है जिससे आये दिन ट्रक,बस,कार और दो पहिया वाले यात्री फस जाते हैं यात्रियों के परेशानियों को देखते हुए गढ्डा मुक्त कराने के लिए वहां निवासी जटाशंकर, चन्द्रभान पासवान, आदित्य चौहान,राधे गुप्ता आदि मौजूद लोगों ने पी डब्लू डी को सूचना दी सूचना पाने के घण्टों बाद पी डब्लू डी जे ई अजीत प्रसाद और ए ई शुनिल कुमार श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और वहां के निवासियों के मदद से पहले फंसे हुए गाड़ियो निकलवाया जिससे आवागमन पुनः संचालित हुआ।
यात्रियों ने स्थानीय लोगों की भूरि भूरि प्रसंशा की।

Recommended