प्रयागराज के जोकनई गांव में अचानक लगी आग में मावेशी झुलसे

  • last year
जोकनई गाँव मे छप्पर मे अचानक आग लगने से छप्पर हुआ जल कर राख अन्दर बधे मवेशी झुलसे
मामला प्रयागराज जनपद के कौधियारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले जोकनई गाँव की है जहा अचानक छप्पर मे आग लग जाने से छप्पर जल कर राख होगया छप्पर मे बधे मवेशी झुलसे वही आग की लपट देख ग्रामीणों शोर गुल किये तो सब लोग आग बुझाने मे लग गये जब तक आग बुझाते तब तक झप्पर पुरी तरह जलकर राख हो गया छ्प्पर मे बधी मवेशी झुलस गई वही सुबह होते ही पीडित ने इसकी सुचना थाने पर जाकर किया है मगर अचानक आग लगने से क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है


प्रयागराज से जिला संवाददाता देव कृष्ण द्विवेदी की खास रिपोर्ट

Recommended