रजाई में मुंह से ढक कर सोने से चेहरा खराब होने का खतरा, जानिए मुंह ढक कर सोने के नुकसान | Boldsky
  • last year
सर्दियों के मौसम में अक्सर लोग सर्द हवाओं के प्रकोप से बचने के लिए मुंह को ढक कर सोते हैं। मुंह को ढककर सोने से न सिर्फ इंसान को सुकून मिलता है बल्कि शरीर की गर्माहट भी बनी रहती है। लेकिन क्या ये आदत सही है? इस सवाल का जवाब है बिल्कुल नहीं। सर्दियों के मौसम में रजाई से मुंह ढककर सोने से न सिर्फ ये कई स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है बल्कि चेहरे पर होने वाली बेसिक प्रॉब्लम का भी कारण बन सकता है। आज हम आपको बताएंगे कि सर्दियों में मुंह ढक कर सोने से आपकी स्किन को कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती हैं।

In the winter season, people often sleep by covering their face to avoid the wrath of cold winds. Sleeping with the mouth covered not only gives peace to the person but also maintains the body's heat. But is this habit correct? The answer to this question is absolutely not. In the winter season, sleeping by covering the face with a quilt can not only cause many health problems but can also cause basic problems on the face. Today we will tell you what problems can be caused to your skin by sleeping with your face covered in winter.

#skinProblem #SkinHomeRemedies
Recommended