दाहोद : शराब पकडऩे के दौरान पुलिसपर हमला व 7 राउंड फायरिंग

  • last year
दाहोद. दाहोद-छोटा उदेपुर मार्ग पर जामरण-पाचियासाल गाम के बीच मंगलवार देर रात को शराब जब्त करने पहुंची स्टेट मॉनिटरिंग सेल (एसएमसी) की टीम पर 20-25 लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में 7 राउंड फायरिंग की गई। बचाव में पुलिस के 4 राउंड गोली चलाने पर आरोपी भाग गए।