ओबीसी का सोचने पर उमा और गौर को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया- तरवर सिंह लोधी

  • last year
बालाघाट. सागर जिले के बंडा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी ने मप्र में अन्य पिछड़े वर्ग के हित की बात करने की वजह से उमा भारती और बाबुलाल गौर को मुख्यमंत्री पद से हटाने की बात कही। लोधी समाज के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने विधायक बंडा मुख्यालय पहुंचे थे।