सर्दियों में दांतों से जुड़ी इस बीमारी का खतरा, जानिए क्या है इसके कारण और उपाय | Boldsky *Health

  • last year
सर्दियों का मौसम सुहावना जरूर लगता है लेकिन यह अपने साथ कई सारी परेशानियां लेकर आता है. जैसे यह स्वास्थ्य के लिए तो दिक्कतें लाता ही है साथ ही यह स्किन बालों और दांतो के लिए भी परेशानी लाता है. दांतों की समस्या ठंड में बढ़ जाती है. बाकी मौसम की तुलना विंटर में दांतों की सेंसिटिविटी ज्यादा देखने को मिलती है, ये दर्द से परेशान करने लगते हैं सर्दियों में डॉक्टर भी दांत का एक्स्ट्रा ख्याल रखने की सलाह देते हैं.डॉक्टर्स के मुताबिक ठंडी के मौसम में चॉकलेट- कैंडी से दूर रहना चाहिए, क्योंकि यह दांतों में कैविटी की समस्या बढ़ा सकते हैं. तापमान में गिरावट आने पर मुंह को नम रखना जरूरी होता है. एक्सपर्टस का कहना है कि ठंड के मौसम में गर्म और ठंडी जगहों पर बार-बार आने जाने से हमारे मुंह की परत के सॉफ्ट टिशु सूख जाते हैं जो संक्रमण की वजह बनते हैं. तो चलिए आपको बताते हैं सर्दियों में दांतों की सेंसिटिविटी की समस्या छुटकारा पाने के उपाय.

Compared to the rest of the season, the sensitivity of the teeth is seen more in winter, they start troubling with pain. In winter, doctors also advise to take extra care of the teeth. According to doctors, one should stay away from chocolate-candy in cold weather. , Because it can increase the problem of cavity in the teeth. It is necessary to keep the mouth moist when the temperature drops. Experts say that due to frequent visits to hot and cold places during the cold season, the soft tissues of the lining of our mouth dry up, which becomes the cause of infection. So let us tell you the ways to get rid of the problem of tooth sensitivity in winter.

#TeethCareinwinter #TeethHomeRemedies

Recommended