Upendra Kushwaha की Bihar का Deputy CM बनने में कहां और कैसे फंसेगा पेंच? | वनइंडिया हिन्दी

  • last year
उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के एक बयान की वजह से खलबली मची हुई है. उनके मुताबिक वो जनता (Public) की सेवा के लिए राजनीति (Politics) में आये हैं. कोई भी नेता (Political Leader) पावर में इसलिए रहना चाहता है. ताकि जनता की वो ज्यादा सेवा कर सके. पावर में आने की इच्छा जताकर उन्होंने ये तो साफ तौर पर जाहिर कर दिया कि अगले मंत्रिमंडल (Cabinet) में वो भी शामिल होना चाहते हैं. लेकिन उनके इस बयान को लेकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम (Deputy Chief Minister)बनना चाहते हैं. ऐसे में सवाल ये है कि क्या उनकी ये राह आसान होगी. उनके डिप्टी सीएम बनने की राह में कितने कांटे हैं. यहां ऐसे कई सवाल हैं. जिसमें अहम सवाल ये है कि क्या राजद इसके लिए तैयार हो जाएगी. बिहार की राजनीति (Bihar Politics) राजद (RJD) के लिहाज से फिलहाल ये संभव होता नहीं दिख रहा है.

Upendera Kushwaha, nitish kumar, deputy cm, deputy cm tejaswi yadav, next deputy cm upendra kushwaha, cm nitish kumar, bihar politics, bihar politics news, bihar cm nitish kumar, bihar political news, bihar politics latest news, nitish kumar bihar, politics in bihar, bihar politic, bihar politices, bihar politics update, bihar poltics, deputy cm politics bihar, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#UpendraKushwaha #DeputyCM #BiharPolitics