Swami Vivekananda Jayanti 2023: स्वामी विवेकानंद के ये अनमोल विचार जो युवाओं में भर देंगे जोश ।
  • last year
स्वामी विवेकानंद, भारत के एक ऐसे महापुरुष हुए, जिन्होंने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी छाप छोड़ी. एक ऐसे महापुरुष जिसके जैसा कोई दूसरा कभी नहीं हो सकता. जो आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत है. स्वामी विवेकानंद के कहे एक-एक शब्द कोरोना काल में भी युवाओं को तमाम तनाव से उबरने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं.स्वामी जी के विचार जीवन के हर पहलु को छूने वाले होते हैं. 12 जनवरी 2023 को उनकी जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी जाती है. विवेकानंद जयंती पर बात करते हैं स्वामी जी के उन विचारों की, जो मन में उठने वाली नकारात्मक तरंगों को सकारात्मक में बदल देते हैं और हर किसी को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं.

Swami Vivekananda was such a great man of India, who left a mark not only in the country but also abroad. A great man like whom no one else can ever be. Which is still the source of inspiration for the youth. Every word said by Swami Vivekananda is proving to be very helpful for the youth to overcome all the stress even during the Corona period. Swami ji's thoughts touch every aspect of life. His birth anniversary is celebrated as National Youth Day on 12 January 2023. On Vivekananda Jayanti, he talks about those thoughts of Swami ji, which convert the negative waves arising in the mind into positive ones and provide a new energy to everyone.

#SwanivivekanandaJayanti2023
Recommended