अतिक्रमण हटाये जाने की उपजिलाधिकारी से की मांग

  • last year
*कोंच*(जालौन)मुहल्ला गांधी नगर मलंगा नाला निवासियों ने दिन सोमवार को उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि दरिद्र नारायण सेवा समिति के पास से एक सड़क माँ सिंह वाहिनी मन्दिर की ओर जाती है जिस पर इंटर लॉकिंग की गई है लेकिन सड़क के किनारे बने हुए मकान बाले अवैध रूप से सड़क पर अतिक्रमण किये हुए हैं और भविष्य में और अतिक्रमण किये जाने की संभावना है उक्त सड़क से बड़े बाहन निकलने में असुविधा होती है मुहल्ला वासियों ने एस डी एम से सड़क से अतिक्रमण हटाते हुए नाली बनाबए जाने की मांग की है इस दौरान शिवशंकर सिंह, प्रेम नारायण, माता प्रसाद ,दिलीप सिंह राठौर, गंगा प्रसाद ,मुकेश रजक, अजय, प्रथ्वीलाल सहित तमाम मुहल्लेवासी मौजूद रहे।

Recommended