Pilibhit News: माला रेंजर की अजीबो गरीब हरकत सामने आई | UP News

  • last year


#pilibhitnews #upnews #shootdog
पीलीभीत के जराकोठी माधोटांडा क्षेत्र के गांव रायपुर में रविवार को माला रेंजर की अजीबो गरीब हरकत सामने आई। रेंजर ने जंगल से बाहर किसान के पालतू कुत्ते को गोली मार दी। जानकारी लगते ही ग्रामीण एकजुट हो गए और रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर पुलिस भी आ गई। रेंजर का तर्क है कि कुत्ते ने जंगल में घुसकर दो चीतल को मार दिया । आगाह करने के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया तो मजबूरी में कुत्ते पर गोली चलानी पड़ी।

Recommended