चोरी को 1 माह बीत जाने के बाद भी कार्यवाही न होने पर उपजिलाधिकारी को सौंपा शिकायती पत्र

  • last year

कोंच(जालौन)कोतवाली के मुहल्ला नया गांधी नगर रेलवे फाटक के पास निवासी सुनील कुमार पुत्र रामजू वर्मा शादी समारोह में शामिल होने के लिए कानपुर गया हुआ था और अपने घर की चाबी किरायेदार धर्मेंद्र उर्फ कल्लू वर्मा पुत्र लल्लू निवासी ग्राम छानी थाना कोंच को दे गया था तभी दिनांक 30 नबम्बर 2022 को शाम 6.30बजे किरायेदार ने चोरी की घटना की सूचना फोन पर मुझे दी थी जब मै वापिस आया तो देखा कि कमरे में रखे 50 हजार रुपया नगद व घर मे रखे 10 लाख रुपये के जेवरात चोरी हो गए जिसकी सूचना पर दिनांक 1 दिसम्बर 2022 को पुलिस को देने पर पुलिस ने मुकद्दमा संख्या 236/22 धारा 457 380 आई पी सी में पंजीकृत करते हुए कल्लू वर्मा से पूंछ तांछ करने के बाद राजनैतिक प्रभाव में आकर उसे छोड़ दिया था और मुझ पर उल्टा दबाब बनाकर चोरी की घटना को खुद ही पता लगाने की बात कही थी और कल्लू की पत्नी माता पिता और चाचा दिनांक 3 दिसम्बर 2022 को मेरे घर पर आए और धमकी देकर मामला निपटाने के लिए वोले जबकि अगर कल्लू से सख्ती से पुलिस पूंछ तांछ करती तो घटना का खुलासा हो जाता उक्त के सम्बंध में सुनील कुमार ने दिन शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में नियत प्राधिकारी को पत्र देते हुए जांच कराकर उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की है

Recommended