क्षेत्रीय विधायक ने जरूरत मंदों को किये कम्बल वितरित

  • last year

*कोंच*(जालौन)जरूरत मंदों को सर्दी से बचाने के लिए विधायक द्वारा कम्बलों का बितरण किया जा रहा है जिससे इस गलन भरी सर्दी में जरूरत मन्द अपने अपको सुरक्षित रख सकें प्राप्त जानकारी के अनुसार मुहल्ला जवाहर नगर स्थित बलदाऊ धर्मशाला में दिन शुक्रवार को शासन प्रशासन की पहल पर क्षेत्रीय विधायक मूलचन्द्र निरंजन ने जरूरत मंदों को इस गलन भरी सर्दी से बचाने के लिए कम्बल वितरित किये क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्देशित किया गया है कि हमारे प्रदेश में गरीब व जरूरत मन्द सरकार द्वारा प्रदत्त कम्बलों से बंचित न रहने पाए और जगह जगह छोटे छोटे कार्यक्रमों के द्वारा हर जरूरत मन्द को इस ठिठुरन भरी सर्दी से बचने के लिए कम्बल उपलब्ध कराए जाएं वहीं रात्रि विश्राम के लिए आश्रय गृह चुस्त दुरुस्त रखे जाएं जिससे कोई भी जरूरत मन्द खुले आसमान में न सोए इस दौरान उपजिलाधिकारी के के सिंह तहसीलदार आलोक कटियार सहित शासन प्रशासन मौजूद रहा।