सर्दियों में ज्यादा क्यों बढ़ता है अर्थराइटिस का खतरा, ठंड में ज्यादा अर्थराइटिस क्यों होता है
  • last year
सर्दियों में ज्यादा क्यों बढ़ता है अर्थराइटिस का खतरा, ठंड में ज्यादा अर्थराइटिस क्यों होता है, सर्दियां आते ही बुजुर्गों में जोड़ों के दर्द की समस्या अधिक देखने को मिलती है। जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती है दर्द में भी बढ़ोतरी होने लगती है और जोड़ों के दर्द की वजह से चलना-फिरना तक मुश्किल हो जाता है। तो आखिर क्यों सर्दी के मौसम में बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द और तकलीफ इस बारे में हमने डॉक्टरों से जानने की कोशिश की।

As soon as winter comes, the problem of joint pain is seen more in the elderly. As the cold progresses, the pain also starts increasing and due to joint pain, even walking becomes difficult. So after all, why joint pain and discomfort increases in the winter season, we tried to know from the doctors about this.

#jointpain #arthritis #winters
Recommended