धोती-कुर्ता में खेला गया क्रिकेट, संस्कृत में की गई कॉमेंट्री, राजधानी में शुरू हुआ महर्षि कप

  • last year
राजधानी भोपाल में अलग अंदाज में क्रिकेट देखने को मिल रहा है। अमीर खान की फिल्म "लगान" से पहले शायद ही किसी ने धोती-कुर्ते में क्रिकेट खेलते हुए खिलाड़ियों को को देखा होगा। लेकिन भोपाल के अंकुर स्टेडियम में इन दिनों महर्षि कप में खिलाड़ी धोती-कुर्ते में क्रिकेट ग्राउंड पर रन के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं कॉमेंट्री भी संस्कृत में की जा रही है। भोपाल में पहली बार देसी अंदाज में क्रिकेट खेला जा रहा है। क्रिकेट की पिच पर खिलाड़ी लोग और टीशर्ट की जगह धोती कुर्ता पहन कर बॉलिंग और बैटिंग कर रहे है। अंपायर भी धोती कुर्ता पहन कर संस्कृत में अंपायरिंग कर रहे हैं। खिलाड़ियों को इस तरह देसी अंदाज में क्रिकेट खेलता देख दर्शक भी रोमांचित हो रहे हैं। जानिए धोती कुर्ता पहनकर क्रिकेट खेलने के पीछे की कहानी...

Recommended