Sharp Shooter Of Lawrence Bishnoi Gang Arrested By CIA|Ambala में लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर पकड़े

  • last year
#Ambala #LawrenceBishnoiGang #SharpShooterArrested
अंबाला में पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के 2 शार्प शूटरों समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। शार्प शूटरों ने गांव निहारसी निवासी कुलदीप सिंह को मारने के लिए 10 लाख रुपए में सुपारी ली थी, लेकिन सही पहचान न होने के कारण उनकी कोशिश नाकाम रही। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 1 देसी पिस्टल, 1 जिंदा रौंद, 1 बाइक व गाड़ी बरामद की है। CIA- गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।


Recommended