क्या होगा अगर पृथ्वी का कोर ठंडा हो जाए ? (What if Earth's core cooled down) | Gkshorts3_

  • last year
इसका मतलब है कि सभी सक्रिय ज्वालामुखी अचानक विलुप्त हो जाएंगे। जिसके कारण भूकंप आने बंद हो जाएँगे क्योकि टेक्टोनिक प्लेट एक दूसरे के साथ रगड़ने अथवा टकराने से ही भूकंप आते है। क्युकी कोर से आने वाली भीषण गर्मी के कारण ये प्लेटें चलती हैं। अगर कोर की गर्मी समाप्त हो जाएगी तब टेक्टोनिक प्लेटों की गति नहीं रहेगी। इस प्रकार कोई भूकंप नहीं आया। वैज्ञानिकों का मानना है कि पृथ्वी का गर्म कोर उसके चुंबकीय क्षेत्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

#science
#knowledge
#facts

Recommended