Manali Winter Carnival : 900 से अधिक महिलाओं ने डाली महानाटी,वाद्ययंत्रों की धुनों से गूंज उठा माल रोड

  • last year
मनाली विंटर कार्निवाल के दूसरे दिन मंगलवार को मालरोड पर महिलाओं ने महानाटी डाली। लेफ्ट बैंक के महिला मंडलों की 900 से अधिक महिलाओं ने महानाटी में भाग लिया। इस दौरान मालरोड मनाली कुल्लू के पारंपरिक गानों की धुनों से गूंज उठा। महिलाओं की महानाटी होती देख माल रोड में पर्यटकों का भी हुजूम उमड़ पड़ा...

#manalinews #wntercarnival #manaliwintercarnival

Recommended