PANNA पन्ना पुलिस का शर्मशार करने वाला कृत्य, लोकायुक्त टीम के साथ की मारपीट, आरक्षक और थानाप्रभारी हुई फरार
  • last year
मध्यप्रदेश पुलिस का स्लोगन सभी को याद है देश भक्ति जन सेवा, लेकिन क्या आप जानते है कि जो पन्ना जिले के थाना देवेन्द्रनगर में बीती रात घटित हुआ बह इस नारे को किनारे करता हुआ दिखाई दे रहा है। जी हां बीती रात में लोकायुक्त सागर की टीम ने पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर थाने के दो पुलिस कर्मियों थाना प्रभवारी ज्योति शिकरवार और एक आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हांथो गिरफ्तार किया था। जिसके बाद रात के अंधेरे में लोकायुक्त की टीम के साथ धक्का-मुक्की कर आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। हालांकि इस पूरी कार्यवाही के दौरान एसडीओपी और एडीशनल एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे। बावजूद इसके लोकायुक्त टीम और थाने में तैनात कर्मियों के बीच जमकर झड़प और धक्कामुक्की हुई। जिसके बाद थाना प्रभारी और आरक्षक रात के अंधेरे में भागने में कामयाब हो गई। सवाल यह उठता है कि तथाकथित आरोपियों के खिलाफ कानून उचित कार्यवाही हो सकेगी? या नहीं।
Recommended