Cancer Treatment: वैज्ञानिकों ने बताया इस तकनीक से होगा कैंसर का खात्मा | वनइंडिया हिंदी *News

  • last year
जब हमारे शरीर में कुछ सेल अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं तो यह कैंसर (CANCER) की शुरुआत होती है. अनियंत्रित रूप से बढ़ रही यह कोशिकाएं इतनी शक्तिशाली होती हैं कि यह शरीर के सामान्य टिश्यू (Body Cells) में घुसपैठ करके उन्हें नष्ट कर देती हैं. एक बार कैंसर होने के बाद यह पूरे शरीर में फैल सकता है. कैंसर कितनी घातक बीमारी है, यह तो आप जानते ही होंगे. दुनियाभर में होने वाली कुल मौतों में दूसरा सबसे बड़ा कारण कैंसर ही है. कैंसर पर दुनियाभर में लगातार रिसर्च जारी है। अब जापान के वैज्ञानिकों को कैंसर के इलाज में बड़ी सफलता हाथ लगी है। वैज्ञानिको का दावा है कि उन्‍होंने आर्टिफिशियल डीएनए का इस्‍तेमाल किया है जो बिल्‍कुल नया और अनूठा तरीका है।

कैंसर के इलाज के बारे में खबरें, कैंसर के इलाज का नया तरीका, कैंसर का प्राकृतिक इलाज, कीमो के बिना कैंसर का इलाज, आर्टिफिशियल डीएनए से कैंसर का इलाज, news about cancer treatment, new way of cancer treatment, natural cure for cancer, cancer treatment without chemotherapy, cancer treatment with artificial dna, New cancer treatment, japan scientist, cancer symptoms, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#Cancer #CancerTreatment