बिजनौर में किशोर पर‌ कुत्तों ने किया हमला, बुरी तरह जख्मी घायल का अस्पताल में ईलाज जारी

  • last year
बिजनौर। चांदपुर क्षेत्र के गांव महमूदपुर निवासी तनिष्क पर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों के हमला से तनिष्क बुरी तरह जख्मी हो गया। परिजन उसको जिला अस्पताल लाएं, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया। इलाज के दौरान तनिष्क दर्द से कराहता रहा।

Recommended