Udaipur/Kyelang: चिनाब नदी पर बना चादर ट्रैक, खूबसूरती देख आकर्षित हो रहे पर्यटक

  • last year
Udaipur/Kyelang: त्रिलोकनाथ पुल के समीप चिनाब नदी की धारा में बना कुदरती चादर ट्रैक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। त्रिलोकनाथ की ओर आवाजाही करने वाला हर कोई पर्यटक रुक कर इस बेहद खूबसूरत नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा है। पर्यटक अटल टनल रोहतांग के नार्थ पोर्टल, कोकसर, तांदी पुल को पीछे छोड़ त्रिलोकनाथ पहुंच कर भगवान त्रिलोकीनाथ के दर्शन कर रहे हैं।

Recommended