UberEATS ने शुरू की नई सर्विस, रोबोट करेंगे खाना डिलीवर| Good Returns

  • last year
बीते कुछ सालों में ऑनलाइन कारोबार बहुत तेजी से आगे बढ़ा है, इन्हीं सालों में जोमैटो स्विग्गी ने लोगों को घर बैठे खाना पहुंचाना शुरू किया और ओला उबर जैसी कंपनियां ने लोगों को कैब की सुविधा उपलब्ध कराया है, लोग भी अब इन सुविधाओं के आदी हो चुके हैं. इसी बीच आज हम आपको एक ऐसे सर्विस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से घर बैठे खाना भी पहुंच जाएगा, और खाना पहुंचाने वाला कोई आदमी नहीं बल्कि एक रोबोट होगा.इसकी शुरुआत UBEREATS ने कर दी है, यह कंपनी लोगों को खाना पहुंचाने के लिए रोबोट का इस्तेमाल कर रही है, इस सेवा की शुरुआत फ्लोरिडा के मियामी में शुरू हो चुकी है, कंपनी ने CARTKEN नाम की फर्म के साथ पार्टनरशिप में यह काम शुरू किया है.

#robot #ubereats #fooddelievery

Recommended