खांसी में अमरूद खाना चाहिए या नहीं | खांसी में अमरूद खाने से होता है नुकसान | Boldsky *Health
  • last year
आज के दौर में सेहतमंद रहना किसी चुनौती से कम नहीं है. खासकर, सर्दियों के दिनों में सेहत का खास ख्याल रखना होता है. क्योंकि सर्दियों में लोग बहुत बीमार पड़ते है और आए दिन खांसी जुकाम से परेशान रहते हैं.. जिसके बाद वो अपनी डाइट में चीजों को काफी सोच समझकर खाते हैं. वहीं खांसी होने पर कई लोगों के दिमाग में ये सवाल भी होता है कि खांसी में अमरूद खाना चाहिए या नहीं. तो चलिए आपकी ये कंफ्यूजन दूर कर देते हैं और बताते हैं आपको कि खांसी के दौरान अमरूद खाना सही है या नहीं.

Staying healthy in today's era is no less than a challenge. Especially, special care has to be taken of health during winters. Because people fall very sick in winter and are troubled by cough and cold every day.. after which they eat things in their diet very carefully. At the same time, when there is cough, there is a question in the mind of many people whether guava should be eaten in cough or not. So let's remove this confusion of yours and tell you whether it is right to eat guava during cough or not.

#GuavainCough #CoughHomeRemedies
Recommended