इस बार भी शिवा राजे सिसोदिया कराएंगी घूमे-रे-घूमर कार्यक्रम, जानिए इसकी खाास बातें

  • last year
सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी का घूमे-रे-घूमर कार्यक्रम का आयोजन इस बार 7 जनवरी को किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत साल 2017 में हुई थी। आयोजन का मकसद महिलाओं और युवाओं को सांस्कृतिक धरोहर के करीब लाना है। इस आयोजन में कई प्रतिष्ठित राजघरानें शामिल होंगे। सिया कल्चरल एंड वेलफेयर सोसायटी की अध्यक्ष शिवा राजे सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी।

Recommended