RBI Rule: 1 जनवरी से बैंक में बदल जाएंगे ये नियम, जानें पर क्या होगा असर | वनइंडिया हिंदी
  • last year
नए साल 2023 की शुरुआत में अभी कुछ ही दिन बचे हैं। साल बदलने के साथ ही काफी कुछ बदल रहा है। दरअसल, बैंक लॉकर (Bank Locker) लेकर बनाए गए नियमों में से कई में बदलाव होने जा रहे हैं, जो एक जनवरी 2023 (New Year) से दिखाई देने लगेंगे। आरबीआई की संशोधित अधिसूचना (RBI New Rule) के मुताबिक, नए नियम लागू होने के बाद बैंकों की मनमानी पर लगाम लगेगी और साथ ही कस्टमर्स को नुकसान की स्थिति में अपनी जिम्मेदारी से मुंह नहीं फेर सकेगा।

New Locker Rules , Bank locker,Punjab National Bank,New locker agreement','Reserve Bank of India','locker agreement','punjab national bank','pnb','State Bank of India','SBI','New Year','Business news','एसबीआई','पीएनबी','बैंक लॉकर','बैंक लॉकर रूल

#RBIRule #RBI #NewYear2023
Recommended