Agni Prime Ballistic Missile Test हुआ सफल, ये परमाणु मिसाइल है बेजोड़ | DRDO | वनइंडिया हिंदी *News
  • last year
गगन को मरणासन्न शांति को चीरते हुए, भारत की परमाणु मिसाइल अग्नि प्राइम जब गगन को भेद रही थी, तो देश का सीना गर्व से चौड़ा हो उठा। भारत स्वदेशी परमाणु शक्ति क्षमताएं रखने वाली मिसाइल अग्नि (Agni Prime) (Agni Prime Missile) इस परीक्षण में सफल साबित हुई है। लिहाज़ा भारतीय वायुसेना के बेड़े में एक और अचूक हथियार अग्नि प्राइम बैलेस्टिक मिसाइल (Agni Prime Ballistic Missile Test) शामिल होने के लिए जल्द तैयार हो चुकी है। भारत (India) ने इसका सफल परीक्षण कर लिया है। रक्षा विभाग (Department of Defense) (DRDO) के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार सुबह इसका सफल परीक्षण किया गया। ये मिसाइल स्वदेशी अग्नि मिसाइल (Agni Missile) का अपग्रेड वर्जन है। इस मिसाइल परीक्षण के दौरान अपनी अधिकतम रेंज पर सटीक निशाने पर फायर किया. इससे पहले इस मिसाइल के दो परीक्षण हुए थे। ये इसका तीसरा परीक्षण था, जिसमें यह खरी उतरी है।

Agni Prime Missile, Missile, Agni P Missile, DRDO, Agni Prime, ballistic missile, Defence News, odisha coast, Agni Prime Ballistic Missile, Agni Prime Missile Range, Agni Prime Missile Speed, Agni Prime New Generation Ballistic Missile, Odisha, Agni Prime Medium Range Ballistic Missile, Defence system, IAF, Indian Air Force, science, technology, अग्नि प्राइम मिसाइल, डीआरडीओ,oneindia hindi, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी,वनइंडिया हिंदी न्यूज़

#AgniPrime #DRDO #AgniPrimeMissile #AgniPrimeBallisticMissileTest #IAF #Science #Technology #ScienceAndTechnology
Recommended