Avatar 2 Collection: Avatar 2 ने पहले दिन तोड़ा कमाई का रिकॉर्ड | वनइंडिया हिंदी |*Entertainment

  • 2 years ago
आखिरकार वो घड़ी आ ही गई, जिसका इंतजार पिछले 13 साल से तमाम दर्शक कर रहे थे। जी हां हॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की मचअवेटेड फ़िल्म अवतार : द वो ऑफ वाटर (Avatar The Way of Water) शुक्रवार यानी 16 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की गई। और रिलीज होते ही इस फ़िल्म में ऑडियंस का दिल तो जीता ही है साथ ही साथ बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार (Avatar The Way of Water Collection) कमाई कर ली है।

Avatar 2, Avatar The Way of Water, Avatar The Way of Water Opening Collection, Avatar Box Office, Avatar The Way of Water Collection, James Cameron, Avatar The Way of Water Day One, Avatar The Way of Water Day one collection, Entertainment News, अवतार, अवतार 2, अवतार द वे ऑफ वॉटर, अवतार द वे ऑफ वॉटर कलेक्शन, अवतार द वे ऑफ वॉटर बॉक्स ऑफिस, अवतार द वे ऑफ वॉटर कमाई, अवतार द वे ऑफ वॉटर डे वन कलेक्शन,

#Avatar2 #AvatarTheWayOfWater #Entertainment