कांग्रेस और 'कमल' को चौतरफा घेरने की बीजेपी की तैयारी, बीजेपी नेता बोले- सत्ता छिनने से बिगड़ा मानसिक संतुलन
  • last year
मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के वादों और दावों की धार तेज होती जा रही है... पूर्व सीएम कमलनाथ का एक के बाद एक ट्वीट कर चुनावी ऐलान और वादों का सिलसिला जारी है... कमलनाथ रोजाना नए वादे कर रहे हैं... कभी वो सरकार बनने पर गौशाला निर्माण की योजना को बहाल करने तो कभी विश्व आदिवासी दिवस पर फिर से छुट्टी घोषित करने की बात कह रहे हैं... इधर, बीजेपी भी कांग्रेस और कमलनाथ को घेरने में पीछे नहीं है... कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ सठिया गए हैं... सत्ता छिनने के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है... कमल पटेल तो यहां तक बोल गए कि इस बार बीजेपी कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को भी फतह कर लेगी... वहीं, कमलनाथ के चुनावी वादों पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वो सिर्फ वादा करते रहते हैं... जबकि बीजेपी की सरकार सभी वादों को पूरा करती है... बीजेपी ने कांग्रेस और कमलनाथ को चारों तरफ से घेरने की पूरी तैयारी कर ली है...
Recommended