Madhya Pradesh: शादी के खुशनुमा माहौल में पसरा मातम, डांस करते हुए महिला की हुई मौत

  • last year
आए दिन आ रहीं हार्ट अटैक की खबरें लगाचार चर्चा में बनी हुई हैं...ऐसा ही वाकया मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में देखने को मिला है...एक शादी वाला खुशनुमा माहौल अचानक गम में तब्दील हो गया...दरअसल मध्य प्रदेश के सिवनी के बंडोल थाना अंतर्गत बखारी गांव में एक महिला हल्दी समारोह में डांस कर रही थी लेकिन किसे पता था कि अचानक वो दम तोड़ देगी...इस संगीत कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि संगीत कार्यक्रम में एक महिला कुछ अन्य महिलाओं के साथ डांस करती रहती है..लेकिन कुछ देर बाद अचानक मंच पर गिर पड़ती है...आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया...लेकिन अस्पताल ले जाते ही पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से महिला दुनिया से चल बसी है... मामला बुधवार रात का बताया जा रहा है, इसका संगीत कार्यक्रम का वीडियो भी सामने आया है।

#heartattack #madhyapradesh

Recommended