Panipat:10 DayS Old Girl Wrapped In A Blanket Was Thrown|पानीपत में 10 दिन की मासूम बच्ची को फेंका

  • 2 years ago
#Panipat #10DaysOldGirl #Thrown
एक बार फिर हरियाणा के पानीपत में ममता शर्मसार हुई। करीब 10 दिन की मासूम बच्ची को दो युवक फेंककर फरार हो गए। बच्ची आठ मरला चौक पर रविंद्रा अस्पताल के पास खड़े एक मोटर रिक्शा में मिली। वह लगातार रो रही थी। उसकी आवाज सुनकर लोगों ने उसे खोजा और पुलिस को खबर की। बच्ची बीमार बताई जा रही है और उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।