Kharmas 2022 : खरमास में क्या करें क्या न करें । Kharmas Me Kya Karna Chahiye Kya Nahi। *Religious
  • last year
हिंदू धर्म में खरमास का विशेष महत्व है. कहते हैं कि चातुर्मास की तरह खरमास के माह में भी कोई मांगलिक और शुभ कार्य नहीं किए जाते. इस साल 16 दिसंबर 2021 से लेकर 14 जनवरी 2022 तर खरमास लग रहा है. इस दौरान विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश या फिर किसी नई चीज का खरीदना जैसे कार्य नहीं किए जा सकते हैं. इसलिए 16 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. कहते हैं कि इस दौरान भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना करने से भक्तों को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. आइए जानते हैं इन दिनों क्या करना चाहिए और क्या न करें

Kharmas has special importance in Hinduism. It is said that like Chaturmas, no auspicious and auspicious work is done in the month of Kharmas. This year, from 16 December 2021 to 14 January 2022, there is a lot of water. During this, works like marriage, shaving, house warming or buying anything new cannot be done. That's why there is no marriage auspicious time from 16th December to 14th January. It is said that by worshiping Lord Bhaskar during this time, the devotees get the desired results. Let us know what to do and what not to do these days.

#Kharmas2022 #KharmasMeKyaKarekyaNahi
Recommended