डकैती का बनाया था फुलप्रूफ प्लान, लेकिन कर बैठे एक गलती

  • last year
पहली बार में चांदनी चौक के एक सुनार को लूटने में नाकाम होने के बाद जहां बदमाशों ने हार नहीं मानी और दूसरी बार में अपनी गलतियों से सबक सीखकर पुरे 15 दिन तक टार्गेट की रैकी करके फूलप्रूफ प्लान बनाया और 50 लाख कीमत का 900 ग्राम गोल्ड लूट कर फरार हो गए, वहीं क्राईम ब्रांच एंटी रोब्बरी एंड स्नेचिंग सेल शकरपुर की टीम ने क्राइम सीन से रिवर्स रूट तैयार करके लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन डकैतों को दबोच लिया। गिरफ्तार डकैतों की पहचान 26 वर्षीय फाजिल उर्फ सलमान, 23 वर्षीय अरुण कुमार व 23 वर्षीय बचन तोमर के रूप में हुई है। डकैतों के पास से क्राइम में इस्तेमाल चोरी की बाइक, एक लाख सतर हजार नगद व डकैती के पैसों से खरीदें गए चार नये मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। स्पेशल स्टाफ शाहदरा की टीम भी इस डकैती में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है। डकैती में कुल नौ लोग शामिल थे, जिनमें से सात को दबोच लिया गया है और बाकी दो बदमाश फरार है।

Recommended