BJP को खतौली में मिली हार तो बंद हुआ तौल, नाराज किसानों ने किया हंगामा

  • 2 years ago
खानपुर गांव में दस दिन पहले लगवाए गए त्रिवेणी शुगर मिल खतौली के क्रय केंद्र को उखाडऩे के लिए मिल कर्मचारी पहुंच गए। किसानों ने विरोध में हंगामा किया और कर्मचारियों को वापस लौटा दिया। किसान धरने पर बैठे रहे। किसानों का कहना है कि गांव में भाजपा को कम वोट मिले हैं, इस वजह से तौल केंद्र उखड़वाया जा रहा है। तौल बंद होने से किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

Recommended