Azamgarh news: प्यार में सब कुछ भूलकर युवक ने किन्नर की मांग में भरा सिंदूर

  • 2 years ago
इंसान जब प्यार में पड़ता है तो उसे कुछ दिखाई नहीं देता। वह न किसी की सूरत देखता है न ही सीरत। उसे यह भी नहीं दिखता कि जिससे वह प्यार करता है वह कौन है, किस जाति का है। इसलिए कहते हैं कि प्यार अंधा होता है और इसी वाक्य को सच कर दिखाया है मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद के टेकई गांव निवासी वीरु राजभर ने, जिसने प्यार में सब कुछ भूलकर शुक्रवार को आजमगढ़ के भैरव बाबा मंदिर में एक किन्नर के साथ शादी कर ली।
#upnews #azamgarhnews #hindinews

Recommended