यह स्टंट राइडर की टोली नहीं, दूल्हे की बारात है; डांस की जगह बारातियों ने किया स्टंट शो

  • 2 years ago
भोपाल में स्टंट राइडर ने अनोखी बारात निकाली। इस बारात में दूल्हा और बाराती सभी सुपरबाइक्स और स्पोर्ट्स कार पर सवार थे। ना घोड़ी थी और ना ही बैंड बाजा। इस बारात में बारातियों ने डांस की जगह स्टंट शो किया। बारात के बाद दुल्हन की विदाई भी स्पोर्ट्स बाइक पर ही हुई।

Recommended