Punjab National Bank: PNB ग्राहक जल्दी से करालें ये काम नहीं तो खाता हो जाएगा बंद | Good Returns
  • last year
Punjab National Bank देश का दूसरा सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है. इसके देशभर में करोड़ों खाताधारक हैं. समय-समय पर पीएनबी (PNB) अपने खाताधारकों को कई तरह के जानकारी देता रहता है. हाल ही में बैंक ने अपने ग्राहकों को एक अलर्ट जारी करके बताया है कि वह अपने केवाईसी (PNB KYC Update) को जल्द से जल्द अपडेट करवा लें. ऐसा नहीं करने पर उनके खाते को बंद कर दिया जाएगा. बैंक ने कहा है कि इस काम को करने की डेडलाइन 12 दिसंबर 2022 तक की गई है. बैंक ने यह जानकारी SMS, ईमेल और अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए दी है. अगर आपने इस काम को अभी तक पूरा नहीं किया है जो जल्द से जल्द पूरा कर लें. ऐसे नहीं करने पर आपको बैंकिंग और केवाईसी दोनों के काम को पूरा करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Punjab National Bank,PNB, PNB Alert, PNB KYC Alert, PNB KYC Update, PNB KYC deadline, PNB customers kyc, how to update kyc, online kyc update, process of kyc update

#PNB #PNBkyc #KYCupdate
Recommended